भाजपा ने पाकिस्तान पर हुर्रियत के साथ बैठक को लेकर एनएसए स्तरीय बातचीत रद्द करके तुच्छ हरकत को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि शिमला समझौते में यह बहुत ही स्पष्ट है कि इसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं हो सकता। यह सब तुच्छ हरकत है जिसे पाकिस्तान आगे बढ़ा रहा है। सीधी बातचीत होनी चाहिए। यह आतंकवाद पर होनी चाहिए और आतंकवाद के साथ नहीं। उन्होंने कहा कि भारत का रूख स्पष्ट है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद पर बातचीत हमेशा होगी और इस पर बिल्कुल समझौता नहीं हो सकता।